अपनाये ये घरेलु नुस्खे और आप भी बनायें घर बैठे टैटू
01:09:00शादियों में हाथों पर मेंहदी लगाना जहाँ एक पारम्परिक रस्मों रिवाज़ का हिस्सा है ,वहीँ आज के दौर में यह एक फैशन का प्रतीक बन गया है। आम दिनों में भी हाथों पर मेंहदी लगाना लड़कियों का पंसदीदा शौक बन चुका है। यहाँ तक की अब मेंहदी बस हाथों तक सीमित नहीं रह गयी है। इसे तो आजकल लकड़े लड़कियां पैरो ,बाजू ,कमर ,पीठ और गर्दन पर टैटू नामक आधुनिक कला में भी प्रयोग करते हैं। टैटू वही बला का नाम हैं जिसे पुराने ज़माने में गोदना कहते थे ।
आईये अब हम बताते हैं आपको की कैसे आप यह टैटू बनाने और हाथों पर सजाने के लिए मेंहदी का रंग ज्यादा ज्यादा से चढ़ा सकते हैं।
अपनाये ये घरेलु नुस्खे और पाएं मेंहदी का गहरा रंग -
- मेंहदी के घोल में लौंग का तेल मिलाएं , इससे मेंहदी का रंग निखार कर आता है।
- हाथों को अच्छे से धोकर मेंहदी लगाने से पहले हाथों पर मेंहदी का तेल (सिट्रोनेला आयल) लगाए।
- मेंहदी सूखने के बाद हटाने पर हाथो को लौंग का धुयाँ दे,उसके लिए लौंग को गरम तवे पर डाले और हाथों को धुआं दे।
- अधिक से अधिक समय तक हाथों पर मेंहदी रहने दे, जिससे इसका रंग चढ़ कर आएगा और अधिक समय तक आपके हाथों पर टिकेगा।
- मेंहदी हटाने के बाद हाथों पर फाउंडेशन क्रीम लगाएं ,क्रीम में मिले कुछ तत्व त्वचा की गर्मी से मिलकर ऑक्सीडेंट्स बनाते हैं ,जिससे मेंहदी का रंग गहरा होता हैं।
- मेंहदी सूखने के बाद पानी से हाथों को ना धोये मेंहदी को खुरचकर छुटाएं और इस पर सरसों का तेल , आयोडेक्स ,बाम इत्यादि लगाएं इससे रंग उभरकर आएगा, जब तक संभव हो पानी से हाथों को बचाएं।
ऊपर लिखे नुस्खों को अपनानाने के साथ ही ध्यान रखें की अगर सर्दियों में आपने मेंहदी लगायी है, तो अपने हाथों को कम्बल या रजाई के अंदर रखें जिससे हाथों को गर्मी मिले और मेंहदी का रंग गहरा चढे।अगर किसी वजह से रंग नहीं चढ़ा है, तो अंत में आप चुने की एक पतली परत हाथों पर लगाएं, जिससे मेंहदी का रंग गहरा होगा और अच्छे से आपके हाथों पर चढ़ेगा।
तो फिर इंतजार किस बात का ,अपनाईये इन घरेलु नुस्खों को और लिख दीजिये मेंहदी से अपने सजना का नाम और हम आशा करते हैं की मेंहदी के गहरे रंग के साथ ही आप दोनों के बीच का प्यार भी गहरा हो जाये।
0 comments